यूपी में योगी सरकार ने इन दिनों धड़ल्लें से किए नौ IPS अफसरों के तबादले

यूपी के योगी सरकार में इन दिनों धड़ल्लें से तबादले हो रहे हैं। इस बार नौ आईपीएस अफसरों के तबादले किये गये हैं। प्रदेश सरकार ने नये साल में जरूरी बदलाव करने शुरू कर दिये हैं। जानकारी के मुताबिक, इन तबादलों में एक पीसीएस अधिकारी वंदना वर्मा को निदेशक महिला कल्याण पद से हटाकर वेटिंग लिस्ट में डाल दिया है। साथ ही कई अफसरों का तबादला किया गया है।

इन अफसरों का हुआ तबादला

राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार यशवंत राव को मुरादाबाद का कमिश्नर बनाया गया है।

इनके अलावा विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी प्रीति शुक्ला को सचिव माध्यमिक शिक्षा बनाया गया है।

अनीता भटनागर जैन अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा को अपर मुख्य सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बनाया गया।

वहीं प्रशांत त्रिवेदी प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं आयुष को प्रमुख सचिव आयुष के पद से अवमुक्त किया गया।

वहीं जयंत नर्लिकर अपर निदेशक प्रशासन एसजीपीजीआई को सचिव आयुष विभाग बनाया गया।

सी. इंदुमती अपर गन्ना आयुक्त को विशेष सचिव महिला कल्याण बनाया गया है।

महेंद्र कुमार विशेष सचिव नगर विकास से सचिव पंचायती राज पद पर भेजे गए हैं।

अनुराग श्रीवास्तव प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास को प्रमुख सचिव पंचायतीराज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इनके अलावा राजेंद्र कुमार तिवारी अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज को अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा बनाया गया है।