यूपी के बुलंदशहर हिंसा में पुलिस ने 27 लोगों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

यूपी के बुलंदशहर हिंसा में पुलिस ने 27 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसमें से 8 लोग विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और बीजेपी युवा मोर्चा जैसे दक्षिणपंथी संगठन से जुड़े हुए हैं, तो वहीं पुलिस के एफआईआर में शामिल 18 लोग ऐसे हैं जो कि खुद को किसान या छात्र बताते हैं लेकिन इन्हें अक्सर पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए देखा गया है।

बुलंदशहर हिंसा
FIR में शामिल लोगों में से 8 दक्षिणपंथी संगठन से

वैसे दूसरे शब्दों में कहा जाए तो ये सभी 18 लोग ऐसे हैं, जिनके पास रोजगार नहीं है, इस घटना का मुख्य आरोपी योगेश राज बजरंग दल का जिला संयोजक है, और उसकी उम्र 28 साल है, जो कि पिछले तीन सालों से वो वीएचपी और बजरंग दल जैसे संगठनों के लिए काम कर रहा है, उसके घर के बाहर लगे पोस्टर से मालूम चलता है कि वह दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़ा हुआ है

मुख्य आरोपी बजरंग दल का जिला संयोजक
‘अखंड भारतः कब कब भारत बंटा.’

उसके घर के बाहर लगे हुए पोस्टर में लिखा हैः ‘अखंड भारतः कब कब भारत बंटा.’ और इसके बीच में हिंदू देवी की एक तस्वीर लगी हुई है तो वहीं गांव वालों के मुताबिक वो केवल हिंदू लोगों से ही बात करता है, उसके पास बंदूक भी है और वो अक्सर रैलियों में बंदूक के साथ देखा जाता है।

पिछले 5 सालों में काफी पैसे आ गए हैं योगेश राज के पास

वक्त-वक्त पर करता है विवादित Tweet

उसके पास पिछले 5 सालों में काफी पैसे आ गए हैं, कहा जा रहा है कि उसे पार्टी की ओर से फंड मिलता है रैलियों के लिए, जिसका एक हिस्सा तो रैलियों में खर्च करता है और एक अपने ऊपर। वो गांव में लोगों से कहता है कि हिंदूवादी बनो, यही नहीं उसका राखी के वक्त किया गया एक ट्वीट भी लोगों के सामने आया है, जिसमें उसने लोगों से अपील की थी कि बहने केवल राखी सिर्फ हिंदुओं से ही खरीदें।