यूपी के बहराइच जेल में बंद कैदी की हत्या

 यूपी के बहराइच जेल में एक और बंदी की मौत से हड़कंप मच गया। दरअसल, एक साल के अंदर इस जेल में सात कैदियों की मौत हो चुकी है। ताजा मामला 35 वर्षीय युवक का है। बताया जा रहा है कि युवक पूरी तरह से स्वस्थ्य था इसके बावजूद रात में अचानक उसकी मौत हो गई। हालांकि, परिजनों ने जेल कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मजिस्ट्रेट जांच की मांग की है।

10 साल की सजा काट रहा था कैदी

विशेश्वर गंज इलाके के गांगू देवर गांव के रहने वाला राजू गैर इरादतन हत्या के मामले में मई 2017 से बहराइच जेल में सजा काट रहा था। राजू को 10 साल की सजा हुई थी। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले राजू के परिजनों का आरोप है कि जेल में वह नियमित रूप से सुविधा शुल्क नहीं दे पाता था, इसलिए जेल कर्मचारियों ने उसकी हत्या करवा दी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डीके सिंह का कहना है कि कैदी को जब अस्पताल लाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी।

जेल अधीक्षक नहीं आ रहे सामने

न्याय की गुहार लगाने के लिए परिजनों ने एसपी से मुलाकात की। एसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। परिजनों ने तहरीर दी है। जांच करवाई जा रही है। वहीं, इस प्रकरण में जेल अधीक्षक टीएन त्रिपाठी मीडिया से बात करने से कतरा रहे हैं।