युनाइटेड के खिलाफ होने वाले चैम्पियंस लीग के मुकाबले, खिलाड़ी नेमार की वापसी बेहद मुश्किल

पेरिस सेंट जर्मेन फुटबाल क्लब के मुख्य कोच थोमस टुशेल का कहना है कि मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ होने वाले चैम्पियंस लीग के मुकाबले तक उनके अनुभवी खिलाड़ी नेमार की वापसी बेहद मुश्किल है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, नेमार चोटिल हैं और युनाइटेड के खिलाफ पीएसजी का चैम्पियंस लीग मैच अगले माह होगा।

फ्रेंच कप में पिछले सप्ताह बुधवार को खेले गए मैच के दौरान नेमार को चोट लगी थी। ऐसे में कोच टुशेल का कहना है कि नेमार की वापसी के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

पीएसजी की भिड़ंत 12 नवम्बर को ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान पर युनाइटेड से चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 दौर के पहले मैच में होगी।

नेमार की अनुपस्थिति के बावजूद पीएसजी की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसने लीग-1 की शुरुआत रविवार रात को खेले गए मुकाबले में रेनेस के खिलाफ 4-1 के साथ की।