यात्रा के दौरान स्किन का ऐसे रखे ख्याल व चेहरे को बनाए और भी खुबसूरत

यात्रा के दौरान हैक्टिक शेड्यूल की वजह से आप ठीक ढंग से खा नहीं पाते हैं इसी के साथ आप अपनी स्किन का भी ख्याल नहीं रख पाते हैं धूल मिट्टी  प्रदुषण के कारण आपकी स्किन को कई तरह का नुकसान पहुँचता है लंबे समय तक यात्रा करने की वजह से आप थक भी जाते हैं जिसकी प्रभाव आपके चेहरे पर दिखने लगता है खासकर एक शहर से दूसरे शहर में जाने पर तापमान  मौसम दोनों में परिवर्तन आता है जिसका प्रभाव आपके स्वास्थ्य के साथ स्कीन पर भी पड़ता है ऐसे में आपको अपनी स्किन का कैसे ध्यान देना है यहां जान सकते हैं

त्वचा को एक्सफॉलिएट करें: खूबसूरत स्कीन के लिए एक्सफॉलिएट करना पहला स्टेप होता है मृत कोशिकाएं आपकी स्कीन को बेजान बना देती है तो यात्रा पर जाने से पहले एक्सफोलिएट करें जैसे ही आपके चेहरे से मृत कोशिकाएं हट जाती हैं तो आपका चेहरा अपने आप ही निखरा हुआ लगने लगता है

हेल्दी स्नैक्स का सेवन करें: यात्रा के दौरान लोग अक्सर अनहेल्दी स्नैक्स का सेवन करने लगते हैं जिसकी प्रभाव उनकी स्कीन पर पड़ने लगता है यात्रा के दौरान अपने साथ ड्राई फ्रूट रखें इससे आपको ऊर्जा मिलती है  शरीर को आवश्यक विटामिन मिल पाते हैं हेल्दी फूड्स का सेवन करने से आप कम थके हुए लगते हैं क्योंकि इससे आपके शरीर को ऊर्जा मिलती है

क्लिंजर का प्रयोग करें: यात्रा के दौरान आपकी स्कीन पर धूल-गंदगी छिपक जाती है जिसकी वजह से मुंहासों की समस्या हो जाती है इस दौरान क्लिंजर की मदद से आपकी स्कीनसाफ रहती है यात्रा के दौरान मुंहासों से बचने के लिए क्लिंजर का प्रयोग जरुर करें

आंखों की थकान को दूर करें: यात्रा की वजह से आपकी आंखे थकी हई लगती हैं इसलिए हमेशा यात्रा के दौरान अपने साथ एक आई ड्रॉप साथ लेकर चलें यह आंखों के लालपन को दूर करके उनमें चमक लाता है