यह बात कहने पर फ्लाइट में सवार एक यात्री को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जेट एयरवेज की कोलकाता से मुंबई जा रही फ्लाइट में सवार एक यात्री को कोलकाता हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के जवानों ने हिरासत में ले लिया है. वह फोन पर कथित तौर पर विमान को उड़ाने की बात कर रहा था. यात्री की पहचान जे पोद्दार के तौर पर हुई है. उसे सोमवार प्रातः काल एयरलाइन की फ्लाइट के जरिए कोलकाता से मुंबई जाना था.

सहयात्रियों ने पोद्दार को मास्क लगाकर फोन पर विमान उड़ाने की धमकी देते हुए सुना. यह घटना प्रातः काल 8.30 बजे फ्लाइट संख्या 9W 472 में घटी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वह यह भी पता लगाने की प्रयास कर रही है कि यात्री किससे बात करते हुए हमले की धमकी दे रहा था.