यह घरेलू उपाए अपनाने से तकलीफ नहीं देगी पैर की मोच

मोच, अगर बॉडी के किसी भी अंग में आ आजाये तो उसे सहना बड़ा कठिन हो जाता है कई लापरवाही से या चलते चलते आकस्मित पैर मुड़ जाने से पैर में मोच आ जाती है पैर में अगर मोच आ जाये तो चलना तो दूर खड़ा हो पाना भी असंभव हो जाता है  दर्द से हालत बुरी हो जाती है तो चलिए हम आपको कुछ घरेलु नुस्खे बताते हैं जो बहुत जल्दी आपकी मोच में आराम देंगे

हल्‍दी – हल्दी में दर्द कम करने की क्षमता होती है दो चम्‍मच हल्‍दी में थोड़ा सा पानी मिला कर पेस्‍ट बना लें अब इस पेस्ट को हल्का गर्म करके मोच वाली स्थान पर लगाएं फिर 2 घंटे के बाद पैरों को गुनगुने पानी से धो लें जब तक तक दर्द कम ना हो नियमित रूप से इस लेप को दिन में दो बार लगा सकते हैं

बर्फ – वैसे तो दर्द या सूजन में बर्फ की सिकाई बहुत ज्यादा लाभकारी होती है इसलिए थोड़े से बर्फ के टुकड़ों को किसी एक कपड़े में रखकर सूजन वाले स्थान पर लगाएं इससे सूजन कम हो जाती है  दर्द धीरे-धीरे कम होने लगता है

फिटकरी – एक गिलास गर्म दूध में आधा चम्मच फिटकरी मिलाकर इसका सेवन करें इसका सेवन करने से मोच बहुत ज्यादा जल्दी अच्छा हो जाएगी

चूना – शहद  चूना दोनों को बराबर मात्रा में मिला कर मोच वाली स्थान पर हल्‍की मालिश करें