मोबाइल पर बात करने में बेहद बिजी था ये IIT का विद्यार्थी, फिर अचानक से हो गया ये हादसा

आईआईटी हैदराबाद के अंतिम साल के विद्यार्थी अनिरुद्ध की सातवीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि विद्यार्थी उस वक्त मोबाइल फोन पर बात कर रहा था  लापरवाही की वजह से छत से गिर गया. 22 वर्ष का अनिरुद्ध मैकेनिकल  ऐरो स्पेस इंजीनियरिंग के चौथे वर्ष में तेलंगाना के संगारेड्डी के कांडी में पढ़ रहा था.

संगारेड्डी के सब इंस्पेक्टर श्रीकांत ने बताया कि अनिरुद्ध के माता-पिता आंध्र प्रदेश के गुंटूर के रहने वाले है  हैदरबाद के बोवनपल्ली में रह रहे थे. अनिरुद्ध रात 12:45 बजे छत पर अपने दोस्त से बात करने गया था  नीचे गिर गया. आरंभ में यह मामला खुदखुशी का लग रहा था मगर सीसीटीवी की जांच पर पता चला कि वह बात करते वक्त अपना संतुलन खोकर नीचे गिर गया. कई चोटें आने से तत्काल की उसकी मौत हो गई.

हॉस्टल में पूछताछ करने पर पता चला कि अनिरुद्ध अक्सर छत पर जाकर अपने टैब पर किताबें पढता था  फोन पर बात भी करता था. पुलिस ने बताया कि अनिरुद्ध के पिता एक व्यवसायी हैं  घटना की सूचना मिलने के बाद से ही डिप्रेशन में है, अनिरुद्ध उनका इकलौता बेटा था. हाल ही में अनिरुद्ध की बड़ी बहन की विवाह एक चिकित्सक के साथ हुई थी.

संगारेड्डी गवर्नमेंट अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करने के बाद अनिरुद्ध की पार्थिव बॉडी अब परिवार को सुपुर्द कर दिया है.