मोदी के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पत्रकार किशोचंद्र वांगखेम को भेजा गया कारागार

पीएम नरेंद्र मोदी के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पत्रकार किशोचंद्र वांगखेम को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कारागार भेज दिया गया है. पिछले महीने 20 नवंबर को उन्हें अरैस्ट किया गया था जिसके बाद 26 नवंबर को सीजेएम न्यायालय ने 70 हजार के मुचलके पर जमानत दी थी. अब एनएसए के तहत उन्हें 12 महीने तक जले में ही रहना होगा.

सूत्रों के मुताबिक 11 दिसंबर को रिव्यू कमेटी का ऑर्डर मिला  13 दिसंबर के रिपोर्ट में बोला गया कि वांगखेम को 12 महीने के लिए एनएसए के तहत हिरासत में रखना चाहिए.वांगखेम के एडवोकेट की मानें तो यह सारी प्रगति एनएसए के नाम पर हुई है  वह इस मामले में अब हाई न्यायालय की शरण लेंगे.

बता दें कि पिछले महीने मणिपुर गवर्नमेंट के रानी लक्ष्मी बाई की जयंती मनाने के निर्णय पर असहमति जताते हुए वांगखेम ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो पोस्ट किए थे. सारे वीडियो अंग्रेजी  मेइती भाषा में पोस्ट किए गए थे. बोला जाता है कि इन्हीं वीडियो में CM एन बिरेन सिंह  पीएम मोदी के विरूद्ध आपत्तिजनक बातें कही गई थी.