मोटोरोला ने भारत में पेश किया इतना सस्ता स्मार्टफोन, कीमत …

मोटो जी9 में 6.8 इंच का एचडीप्लस आईपीएस डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 का है।

ओक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 एसओसी चिप पर चलने वाले इस फोन में 4जीबी और 64जीबी स्टोरेज का प्रावधान है।

मोटोरोला ने मंगलवार को  स्मार्टफोन मोटो जी9 पावर को भारत में लॉन्च कर दिया। इस फोन में 6000एमएएच की बैटरी है और इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गई है।

यह स्मार्टफोन दो रंगों-विविड इलेक्ट्रिक वॉयलेट और सोफिस्टिकेटेड मेटेलिक सेज में उपलब्ध है।

इसमें 64एमपी प्राइमरी सेंसर है और साथ ही इसमें दो 2एमपी के सेकेंड्री व डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। इसका सेल्फी कैमरा 16एमपी का है।