ऑस्ट्रेलिया में खेले वनडे में चहल, अजीत अगरकर के साथ दुनिया के बेस्ट फीगर वाले गेंदबाज हैं. इन दोनों का बेस्ट फीगर 42 रन देकर 6 विकेट का रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में मुरली कार्तिक के बाद 42/6 किसी भी भारतीय गेंदबाज का दूसरा बेस्ट परफॉर्मेन्स है. यही नहीं चहल एक वनडे में ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेग स्पिनर हैं.

3 महीने बाद उतरे थे वनडे खेलने

करीब 3 महीने के इंतजार के बाद चहल को टीम इंडिया के लिए वनडे खेलने का मौका मिला था. इस दौरान उन्होंने 4 वनडे मिस किए. लेकिन उन्होंने इस मौके को भुनाया भी खूब और एक ही मुकाबले में कुछ ऐसा कर दिखाया कि पिछले 4 वनडे को मिस होने का सारा मलाल ही दूर हो गया.