मेरठ के बाल गृह से फरार हुए 3 बच्चे,  कारागार प्रशासन पर उठे सवाल

 उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के सूरजकुंड के राजकीय बाल गृह (किशोर) से 3 बच्चे कारागार से फरार हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बच्चे रोशनदान तोड़कर भाग निकले हैं.

जिसमें एक लोकल  दो बरेली, सोनभद्र जिले के बताया जा रहे हैं. बच्चों ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात बाथरूम के रोशनदान को तोड़ा  फिर पाइप का सहारा लेकर कारागार से भाग निकले.

सुबह होने पर जब इस घटना के बारे में पता चला तो बाल गृह में बच्चों की गिनती कराई गई. जिसके बाद पता चला कि तीन बच्चे कारागार से भाग निकले हैं. बाल गृह के कर्मचारियों ने शनिवार प्रातः काल से ही गुपचुप ढंग से इर्द-गिर्द के क्षेत्र में बच्चों की खोज की. जब बच्चे नहीं मिले तो अधिकारियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने फरार हुए बच्चों के परिवार वालों को फोन करके घटना की सूचना देते हुए बोला कि अगर बच्चों से कोई सम्पर्क हो तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि सूरजकुंड स्थित राजकीय बाल गृह में अक्सर बवाल होता रहा है. बाल गृह में किशोर अक्सर छोटी-छोटी बातों पर बवाल करते हैं, जिसके बाद राजकीय संप्रेक्षण गृह चुंगी स्थित कारागार परिसर में स्थानांतरित कर दिया जाता है. वहीं उस कारागार से फरार हो जाने के बाद कारागार प्रशासन पर फिर से सवाल उठ रहे हैं.