मेथी का इस्तेमाल करने से दूर होती है ये बड़ी समस्या…

मेथी के दानों को 1 कप में रात भर भिगोकर रखें. सुबह इसे पीसकर 1 टेबलस्पून नींबू रस 2 टेबलस्पून दही मिलाएं. फिर इसे बालों में लगाकर 30 मिनट तक छोड़ दें. उसके बाद शैंपू से बाल धो लें. हफ्ते में 2 बार मास्क का इस्तेमाल करें. इससे डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी.

 

2 बड़े चम्मच भिगी हुई मेथी में करी पत्ते डालकर ग्राइंड कर लें. इस पेस्ट को बाल में लगाने के कुछ मिनट बाद शैंपू से धो लें. नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से बाल झड़ने की समस्या दूर हो जाती है.

बालों की अच्‍छी ग्रोथ खराब बालों को ठीक करने के लिए मेथी का इस्‍तेमाल जरूरी होता है. डैंड्रफ भगाने के साथ ही मेथी बालों को मजबूती भी देते हैं. मेथी के इस्‍तेमाल से सफेद बालों से लेकर गंजेपन तक की परेशानी से निजात मिलती है.

आजकल प्रदूषण भरे माहौल, तनाव, हार्मोन्स में बदलाव या अन्य कई समस्याओं के चलते बालों का झड़ना आम बात हो गई है. इससे आपके बाल गिरने, पतले होने समय से पहले सफेद होने की समस्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में मेथी के प्रयोग से आपके बाल बाल घने लंबे हो सकते हैं. जानें कैसे मेथी आपके बालों के लिए फायदेमंद हो सकता है.