मेघालय : नौसेना ने श्रमिकों की खोज के लिए मानव रहित रिमोट संचालित

कोयला खदान में पानी भरने की वजह से फंसे 15 श्रमिकों में से एक का मृत शरीर नौसेना के गोताखोरों ने बुधवार को खोज निकाला था, लेकिन इन श्रमिकों में से पांच के परिजन मृत शरीर की पहचान नहीं कर पाए. नौसेना ने श्रमिकों की खोज के लिए मानव रहित रिमोट संचालित व्हीकल को पानी के भीतर उतारा था जो वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकता है.

शव के क्षत विक्षत होने का डर

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नौसेना के अधिकारियों को पानी के नीचे करीब 160 फीट नीचे एक श्रमिक का मृत शरीर दिखा तो उसे आरओवी से ही बाहर निकालने की प्रयास की, लेकिन डॉक्टरों ने यह कह कर मृत शरीर को बाहर निकालने के लिए मना किया कि पानी में गल जाने के कारण जोर लगाए जाने पर यह क्षत विक्षत हो सकता है.

नहीं कर पाया शिनाख्त

जानकारी के लिए बता दें ऐसे में मृत शरीर की पहचान करना बेहद कठिन हो जाएगा. इस पर नौसेना ने पांच श्रमिकों के परिवारों को वीडियो रिकॉर्डिंग दिखा कर मृत शरीर की पहचानकरवाने की प्रयास की, लेकिन इनमें से कोई भी पहचान नहीं कर पाया. बता दें की पिछले 13 दिसंबर से कोयला खदान में पानी भरने की वजह से तक़रीबन 15 श्रमिक फंसे है