मूत्र विसर्जन के दौरान योनि में जलन है तो ना करे नजर अंदाज

महिलाओं के प्राइवेट पार्ट्स में दर्द  जलन होता है इसके कई कारण होते हैं जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं इसके लिए आपको चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए इसके अतिरिक्त आपको  भी कई तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप इसका ख्याल रख सकते हैं यानि अपने प्राइवेट पार्ट्स का ख्याल रख सकते हैं स्त्रियों में यह मिथ्‍या होती है कि योनि में दर्द या जलन होना स्वास्थ्य के लिये खतरनाक है कई महिलाएं मूत्र विसर्जन के दौरान योनि में जलन की शिकायत करती हैं बता दें, अक्सर ऐसा सेक्स के तुरंत बाद मूत्र विसर्जन करने से होता है

* महिलाएं सोचती हैं कि लिंग के अंदर जाने से उनकी योनि की मांसपेशियों में खिंचाव होता है  दर्द के बाद बड़ी हो जाती हैं सेक्स के दौरान योनि थोड़ी बहुत खुल भी जायेगी, तो भी कुछ समय बाद वापस अपनी स्थान आ जाती है रही बात जलन की तो सेक्स के समय निकलने वाला पदार्थ बेसिक होता है, जबकि मूत्र एसिडिक होता है

सेक्स के बाद आकस्मित अमलीय तत्‍व पड़ने के कारण जलन का अहसास होता है कुछ महिलाएं मानती हैं कि सेक्स के दौरान योनि के रगड़ने की वजह से ऐसा होता है आपके मूत्र में सेक्स नहीं करने के बाद भी जलन हो तो डॉक्‍टर को जरूर दिखायें