मुल्तानी मिट्टी से पायें दो मुंहे बालों से छुटकारा

मुल्तानी मिट्टी के कई फायदे हैं जिन्हें आप जाने ही होंगे ये स्किन  बालों के लिए लाभकारी होती है अगर आप बालों को सुंदर बनाना चाहते हैं तो मुल्तानी मिट्टी का उपयोग कर सकते हैं तो चलिए आपको बता देते हैं किस तरह आपको इसके उपयोग से बालों को सुंदर बनाना है

* अगर आप रूखे बालों से परेशान है तो मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करें इसके लिए 3-4 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी, आधा कप दही, 2 बड़े चम्मच शहद  1 छोटा चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें इस पेस्ट को बालों  स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं बाद में पानी से धो लें

* बाल दो मुंहे होने पर लड़कियां बाल कटवा देती है लेकिन मुल्तानी मिट्टी से भी दो मुंहे बालों से छुटकारा पाया जा सकता है रात में बालों को नारियल के ऑयल से अच्छी तरह से मसाज करें दूसरे दिन पहले एक तौलिए को गर्म पानी में अच्छी तरह से डुबोकर निचोड़ ले  इससे अपने सिर को ढक लें बाद में मुल्तानी मिट्टी  दही का पेस्ट बना कर बालों पर लगाएंसूखने पर पानी से धो लें

* बालों में अगर डैड्रफ हो तो आपकी लुक बेकार हो जाती है ऐसेमें डैड्रफ को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी यूज करें 2 चम्मच मेथी दाने रात भप भिगो कर प्रातः काल पीस लें मेथी दाने, मुल्तानी मिट्टी  नींबू का रस मिलाकर बालों में लगाएं सूखने पर शैम्पू कर लें