‘मुमताज’ बनकर लोगों के दिलों पर राज करना चाहती है ‘सपना चौधरी’

वेलेंटाइन डे वीक चल रहा है ऐसे में सभी कपल दिल खोल कर अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. वहीं हग के मौके पर सपना का गाना तू मेरी मुमताज यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा हैं. इस गाने को यूट्यूब पर 70 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वैसे भी सपना अपने देसी ठुमकों से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं.

रिएलिटी शो बिग बॉस से बाहर आने के बाद सपना को काफी काम मिलने लगा है. आए दिन वे स्टेज शो कर रही हैं और अब उनका झुकाव हिंदी सिनेमा में भी देखने को मिला है.

बता दें,सपना ने अपना एक लेटेस्‍ट वीडियो पोस्‍ट किया है इस वीडियो में सपना एक लड़की से अपने प्यार का इजहार करती हुईं नज़र आ रही हैं. वीडियो में सपना  बोल रही हैं ‘मैं सबके सामने इस बात का इकरार करता हूं, वो एक भोली-सी लड़की है जिसे मैं प्यार करता हूं’। यहां देखें सपना चौधरी का मस्‍त गाना….

बता दें, हाल ही में सपना की फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स रिलीज हुई है. मूवी में सपना के अभिनय को लोगों ने पसंद किया है.