मुझे अगर इस फिल्म में कोई छोटा-सा भी भूमिका मिलता तो मैं कर लेता : सुनील शेट्टी

कबीर खान की मैगनम ओपस 83की शूटिंग जल्द ही प्रारम्भ होगी. फिल्म की कास्ट  क्रू मंगलवार को इसके पहले शेड्यूल की शूटिंग के लिए लंदन रवाना हो चुकी है. फिल्म में वेस्टइंडीज के लेजेंड्री प्लेयर्स की कास्टिंग इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट क्लब से हो रही है. इसी बीच सुनील शेट्टी ने दिली ख्वाहिश जताई है कि वे इस फिल्म में विवियन रिचर्ड्स का भूमिकाप्ले करना चाहते थे.

मैं अब बूढ़ा हो रहा हूं: सुनील

अपने इस ड्रीम भूमिका के बारे में सुनील शेट्टी बताते हैं, विवियन रिचर्ड्स तब के दौर में सबसे डायनमिक  कॉन्फिडेट प्लेयर्स में से एक थे. मैं उनका भूमिका जरूर करता. अभी जब इसकी कास्टिंग की खबरें सुन रहा हूं तो महसूस करता हूं कि मैं बूढ़ा हो गया हूं. बुरा इसी बात का लग रहा है कि बायोपिक तब बन रही है, जब हम जैसे एक्टर्स बूढ़े हो रहे हैं. अब तो हमें कोई अंपायरिंग के लिए भी खड़ा ना करे. बहरहाल, मुझे अगर इस फिल्म में कोई छोटा-सा भी भूमिका मिलता तो मैं कर लेता.

चाहता था कि मेरा बेटा अहान देश के लिए कोई स्पोर्ट्स खेले

बेटे अहान के बारे में सुनील बताते हैं, ‘अहान सात-आठ वर्ष की आयु तक तो बड़ा अच्छा क्रिकेट खेलता था पर फिर आगे की पढ़ाई के लिए वो अमेरिका चला गया  वहां क्रिकेट का कल्चर ही नहीं है तो फुटबॉल में घुस गया. मेरा तो ड्रीम यही था कि वो देश के लिए कोई स्पोर्ट्स खेले क्योंकि मेरे लिए वास्तविक हीरो तो वो ही हैं जिन्हें नेशन अनुसरण करे. असल हीरो जंग के मैदान में लड़ने वाले सिपाही  खेल के मैदान में मुल्क का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ी ही हैं.