मुख्यमंत्री की जन सुनवाई में शिकायत करना युवक को पड़ा महंगा

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में खाकी को शर्मसार करने वाली समाचार सामने आई है यहां के दोस्तपुर थाने के दरोगा ने पहले युवक को लॉकअप में बंद किया फिर बाद में उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी युवक का अपराध मात्र इतना था कि उसकी खानदानी जमीन पर पड़ोसी जबरदस्ती कब्जा कर रहे थे  इस बात की शिकायत उसनें CM योगी आदित्यनाथ की जन सुनवाई पर कर दी थी

उल्लेखनीय है कि पीड़ित युवक खल्लन अली दोस्तपुर थाना एरिया के छावनी का रहने वाला है घर के पास ही उसकी कुछ जमीन है, जिसका मामला एसडीएम न्यायालय में चल रहा है इसके बाद भी पड़ोस का फिरोज नामक आदमी उसपर जबरदस्ती कब्जा करने की प्रयास कर रहा था  उसे पुलिस का समर्थन भी मिला हुआ है ऐसे में पीड़ित ने सम्बंधित मामले की शिकायत CM के जन सुनवाई में की इससे पहले थाने के दरोगा विकास गौतम ने पीड़ित को बोला था कि पुलिस नजर रख रही है  कब्ज़ा का कार्य रुकवा दिया गया है, साथ ही दरोगा ने यह भी बोला था कि तुम CM की जन सुनवाई में शिकायत मत करना  अगर कोई टकराव होता है तो हमे फोन कर देना हम जाकर कार्य रुकवा देंगे

इसके बाद एक दिन पीड़ित ने दरोगा को फ़ोन किया, दरोगा द्वारा आश्वासन दिया गया कि हम जा रहे हैं, अच्छा आधे घंटे के बाद दरोगा को फोनकर थाने पर ऐप्लीकेशन लेकर बुलाया गया यहां दरोगा आगबबूला हो रहा था, साथी दरोगा के साथ उसने पहले तो पीड़ित के कपड़े उतरवाकर उसे बेरहमी से पीटा, बॉडी पर आए चोट के निशान जिसका प्रमाण दे रहे हैंइतने पर भी दरोगा का मन नहीं भरा तो उसने 151 में चालान कर दिया फिल्हाल एसपी अनुराग वत्स ने बोला है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है उन्होंने बोला कि अगर पीड़ित आता है तो उसे इंसाफ दिया जाएगा  दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी