मुंबई में भारी बारिश से लोगो का हुआ ये बूरा हाल, जानिए ऐसे…

मुंबई में भारी बारिश की वजह से एक बार फिर लोगों की मुसीबत बढ़ गई है. कई स्थान सड़कों पर जलभराव से बुरा हाल है तो कुछ इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया है.

इस बीच पालघर में रेलवे ट्रैक पर पानी जमा होने से रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं  कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. मुंबई  इर्द-गिर्द के इलाकों में गुरुवार रात से जारी बारिश रविवार को दोपहर तक रुक-रुक कर होती रही. मौसम विभाग का बोलना है कि आने वाले दो दिन भी बारिश से राहत मिलने के संभावना नहीं हैं.

वेस्टर्न रेलवे ने 13 ट्रेनें रद्द कीं
वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक मुंबई डिविजन के पालघर इलाके में रविवार रात को मूसलाधार बारिश हुई. इस दौरान 361 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं प्रातः काल 4 बजे से 5 बजे के बीच एक घंटे के दौरान 100 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का या तो समय बदला गया है या उन्हें आंशिक रूप से रद्द किया गया है. वेस्टर्न रेलवे के वरिष्ठ ऑफिसर दशा पर नजर बनाए हुए हैं.

वेस्टर्न रेलवे के पीआरओ का बोलना है कि भारी बारिश की वजह से 13 ट्रे्नों को रद्द किया गया है. ट्रैक पर पानी का स्तर घटने के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रातः काल 8.05 बजे से ट्रेनों का आवागमन 30 किमी प्रति घंटे की गति से किया जा रहा है. तेज हवाओं की वजह से मरीन लाइंस के ओवर हेड पर निर्माण काम में प्रयोग हो रहा सामान गिर गया. इसके चलते चर्चगेट-मरीन लाइंस के बीच ट्रेन रोकनी पड़ी.

किंग सर्कल इलाके में जलभराव के बाद फंसी गाड़ी

ये ट्रेनें रद्द
12935- बांद्रा टर्मिनस से सूरत
69139- बोरीवली से सूरत
61002/ 61001- वसई रोड-भोइसर-वसई रोड
09070- वलसाड-वापी
09069- वापी-सूरत
69174- धानू रोड-बोरीवली
93002- धानू रोड-बोरीवली