मारुति की इस कार को खरीदना हुआ आसान, कीमत जानकर चौक जायेंगे आप

Maruti Swift Dzire – मारुति की ये कार 2012 का मॉडल है और इसकी कीमत 3,66,399 रुपये है. वहीं ये कार कुल 19,010 चली है. इसके साथ ही इस कार में आपको डीजल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. साथ ही इसका इंश्योरेंस दिसंबर 2021 तक वैलिड है

Maruti Alto 800 – मारुति सुजुकी की ये कार 2014 का मॉडल है. जिसकी कीमत 2,85,699 रुपये है. ये कार कुल 5,383 km चली है. वहीं इसमें आपको पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. वहीं इसका इंश्योरेंस सितंबर 2021 तक वैलिड है.

कार खरीदना सभी का सपना होता है. लेकिन कोरोना महामारी और आर्थिक मंदी की वजह से ज्यादातर लोग नई कार नहीं खरीद सकते. ऐसे में अगर फिर भी आप कार खरीदने की सोच रहे हैं. तो आप सेकेंड हैंड कार खरीद सकते है.

क्योंकि ये कार नई कार की अपेक्षा काफी सस्ती होती है. वहीं Cars24 अपनी वेबसाइट से कार खरीदने पर 12 महीने की वारंटी और 7 दिन का फ्री ट्रायल की सुविधा मुहैया करा रही है. आइए जानते है Cars24 पर मौजूद कौन-कौन सी कार आप खरीद सकते हैं.

 

.