मांगे पूरी न होने पर बढ़ा किसानों में गुस्सा , अब करने जा रहे पूरी ताकत के साथ…

कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसानों का आंदोलन आज 60वें दिन में प्रवेश कर गया है. दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान पीछे हटने को तैयार नहीं है. फिलहाल किसानों की 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड तैयारियां जोरों पर हैं.

 

पंजाब, हरियाणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से किसान संगठनों का ट्रैक्टर के साथ आने का सिलसिला चल रहा है. किसान इन कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग पर अड़े हैं.

किसानों के रोष को देखते हुए फिल्म की अभिनेत्री जाह्नवी कपूर और सारी टीम होटल लौट गई। हालांकि किसानों का रोष तब भी नहीं थमा, उन्होंने होटल के बाहर पहुंचकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक कृषि कानून रद्द नहीं होगा, तब तक पंजाब में हिंदी फिल्म की शूटिंग नहीं होने दी जाएगी।

बताया जा रहा है कि जैसे ही किसानों ने शूटिंग स्थल पर पहुंच नारेबाजी शुरू की, तो फिल्म की टीम ने उनसे बात कर मामले को शांत करने की कोशिश की थी, लेकिन किसान नहीं माने। उनका कहना था कि किसान आंदोलन में किसी फिल्मी हस्ती ने उनका समर्थन नहीं किया है।

किसानों में कृषि कानूनों को लेकर गुस्सा जारी है। किसानों का गुस्सा शनिवार को पटियाला के भूपिंदरा रोड के नजदीक फिल्म गुड लक जैरी की शूटिंग पर फूटा है। जैसे ही किसानों को इसका पता चला, वे बड़ी संख्या में शूटिंग स्थल पहुंचे और शूटिंग रुकवा दी।