मनु भाकेर ने हरियाणा के खेल मंत्री पर लगाया ‘जुमलेबाजी’ करने का आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही अब तक ‘जुमलेबाज’ कहा जा रहा था, लेकिन अब बीजेपी शासित दूसरे राज्यों के मंत्रियों पर भी ‘जुमलेबाजी’ करने का आरोप लगा है। निशानेबाजी के युवा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली मनु भाकेर ने हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज पर ‘जुमलेबाजी’ करने का आरोप लगाया है। निशानेबाजी के युवा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद मनु भाकेर के लिए हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने 2 करोड़ रुपये पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक यह राशि मनु भाकेर को नहीं दी गई है। मनु भाकेर ने शुक्रवार को अनिल विज के ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, जिसमें उन्हें राज्य सरकार की ओर से 2 करोड़ रुपये नकद पुरस्कार का वादा किया था।

मनु भाकर ने ट्वीट कर कहा, “सर, कृपया इसकी पुष्टि कीजिये कि यह सही है या फिर सिर्फ जुमला ही था।” मनु भाकेर युवा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं। युवा ओलंपिक में मनु भाकेर द्वारा यह कारनामा करने के बाद अनिल विज ने ट्वीट कर कहा था, “हरियाणा सरकार मनु भाकेर को स्वर्ण पदक जीतने के लिये दो करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देगी। पिछली सरकार पहले सिर्फ 10 लाख रुपये ही देती थी।”

अपनी गलती मानने की बाजय मनु को उल्टे अनिल विज ने ट्वीट करने के लिए डांट लगाई है। मनु भाकेर का ट्वीट का जवाब देते हुए अनिल विज ने ट्वीट कर कहा, “मनु भाकेर को सार्वजनिक प्‍लैटफॉर्म पर शिकायत करने से पहले खेल विभाग से पुष्टि कर लेनी चाहिए थी। देश में सबसे ज्‍यादा इनाम दे रही राज्‍य सरकार की निंदा करना घिनौना है। भाकेर को दो करोड़ रुपये मिलेंगे जैसा मैंने ट्वीट किया था। खिलाड़‍ियों में अनुशासन होना चाहिए। भाकर को यह विवाद खड़ा करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। उसे अभी बहुत आगे जाना है, उसे सिर्फ खेल पर फोकस करना चाहिए।”