मदरसा शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ किया अनोखा प्रदर्शन, मोदी-योगी के नाम पर मांगी भीख

 मदरसा शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया। यहां मदरसा शिक्षकों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर सड़कों पर लोगों से भीख मांगी।

मदरसा शिक्षक पिछले 3 सालों से मानदेय न मिलने से नाराज है मदरसा आधुनिकीकरण के तहत मदरसा शिक्षकों की तैनाती की गई थी। इसके बाद भी मानदेय नहीं मिला।

इसी बात से नाराज मदरसा शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर और हाथ में कटोरा लेकर सड़कों पर भीख मांगी।

मदरसा शिक्षक यूनियन के अध्यक्ष फूल मियां, शिक्षिका शगुफ्ता और रईस बनो का कहना है कि मदरसों में तैनात सभी शिक्षकों को पिछले 3 साल से वेतन ना मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। उनका यह भी कहना है कि भीख में मिले पैसों को आधा-आधा करके योगी और मोदी को भेजेंगे।

इस दौरान मदरसा शिक्षकों ने 256 रुपए भीख मांगी। जिसकी आधी धनराशि योगी को भेजने की बात कही जा रही है। आधी धनराशि पीएम मोदी को भेजने की बात कही जा रही है।