मंहगी हुई Suzuki Access 125 , तुरंत जानें नए दाम

Suzuki Access 125 में महज 5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. वहीं, अगर इसके वजन की बात करें, तो इसके स्टील ड्रम का कर्ब वजन 104 किलोग्राम है। जबकि, इसके अलॉय डिस्क अलॉय ड्रम का कर्ब वजन 103 किलोग्राम है।

 

Suzuki Access 125 में 124 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन है. अगर इसके इंजन की परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें BS6 कंप्लाइंट वाला एयर-कूल्ड, 2-वाल्व SOHC इंजन दिया गया है.

इसका इंजन 6750 आरपीएम पर 8.6 Bhp की मैक्सिमम पावर 5500 आरपीएम पर 10 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन CVT से लैस है.

Suzuki Access 125 ड्रम ब्रेक वेरिएंट- 70,686 रुपये Access 125 ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील वेरिएंट- 72,386 रुपये Access 125 स्पेशल एडिशन ड्रम ब्रेक वेरिएंट के साथ अलॉय व्हील- 74,086 रुपये Access 125 डिस्क ब्रेक वेरिएंट- 73,286 रुपये Access 125 स्पेशल एडिशन डिस्क ब्रेक वेरिएंट- 74,986 रुपये आपको बता दें कि ये स्कूटर्स की कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम की हैं.

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में अपनी स्कूटी Suzuki Access 125 की कीमतों में इजाफा कर दिया है. हालांकि, कंपनी ने स्कूटी की कीमतें बहुत ज्यादा नहीं बढ़ाई हैं कंपनी ने अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में महज 186 रुपये की ही बढ़ोतरी की है.

आपको बता दें कि मौजूदा समय में Access 125 के पांच वेरिएंट्स की बिक्री भारतीय बाजारों में हो रही है. आइए आपको बता दें कि इन पांच वेरियंट्स की मौजूदा कीमतें क्या हैं. Suzuki Access 125 के सभी वेरिएंट्स की नई कीमतें इस प्रकार से हैं.