Bhopal: Sadhvi Pragya Singh Thakur arrives at the Madhya Pradesh BJP headquarters in Bhopal, Wednesday, April 17, 2019. BJP has fielded Thakur, an accused in the 2008 Malegaon blasts, as its candidate against Congress leader Digvijay Singh for Bhopal seat. (PTI Photo)(PTI4_17_2019_000090B)

भोपाल सीट से भाजपा प्रत्याशी बनाई गईं साध्वी प्रज्ञा, चुनावी सभा में किया ये दावा…

मध्य प्रदेश के भोपाल सीट से भाजपा प्रत्याशी बनाई गईं साध्वी प्रज्ञा ने चुनावी सभा में दावा किया है कि बाबरी विध्वंस में वह भी शामिल थीं। साध्वी प्रज्ञा ने कहा, ‘मैं अयोध्या गई थी ढांचा तोड़ा था। मैं राम मंदिर बनाने जाऊंगी। भव्य मंदिर बनाउंगी। ‘ यहां आपको बता दूं कि साध्वी प्रज्ञा इस वक्त 48 वर्ष की हैं, जबकि अयोध्या में बाबरी विध्वंस वर्ष 1992 में हुआ था। यानी उस वक्त साध्वी प्रज्ञा 21 वर्ष की होंगी।

उन्होंने कहा, ‘हम भव्य मंदिर बनाने जाएंगे। राम मंदिर वाले बयान पर मुझे दो नोटिस मिले हैं। हम विधिवत जवाब देंगे। मैं धर्म की बात कर रही हूं। अपने राम पर बात कर रही हूं। मैंने जो बोला अपनी बात पर अडिग हूं। ‘

साध्वी ने दिग्विजय पर साधा निशाना
दिग्विजय के ज़िंदगी में हिंदुत्व नहीं है। उनकी डिक्शनरी में भी हिंदुत्व नहीं है। यह वह खुद कह रहे हैं। मैं भी उनके लिए यही कहती हूं। मुझे चुनाव आयोग से हेमंत करकरे व बाबरी मस्जिद पर दो नोटिस मिले हैं, मैं विधिवत जवाब दूंगी। छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल के बयान पर साध्वी ने बोला कि जनता के बीच में मुझे आतंकी बता दिया अब कह रहे मैंने चाकू मरवा दिया। अब पता नहीं क्या क्या कहेंगे। प्रज्ञा ने बताया कि वह 23 अप्रैल को भोपाल को मैं अपना नामांकन दाखिल करूंगी।

साध्वी को चुनाव प्रचार के लिए वाहन की मिली अनुमति
भोपाल लोकसभा से BJP प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा को लोकल जिला प्रशासन ने अनुमति दे दी है। अब साध्वी प्रज्ञा चुनाव प्रचार में वाहन का प्रयोग कर सकती हैं। भोपाल के एडीएम ने इजाजत दी है। 19 अप्रैल को जिला BJP ने अनुमति लेटर लोकल जिला प्रशासन को दिया था। 20 अप्रैल को पूरे दिन BJP प्रत्याशी व कार्यकर्ता अनुमति का इंतजार करते रहे।

प्रज्ञा को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस
निर्वाचन आयोग ने 26:11 के मुम्बई आतंकवादी हमले में शहीद हुए पुलिस ऑफिसर हेमंत करकरे के बारे में दिये गये विवादित बयान पर भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को शनिवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

29 सितम्बर, 2008 को मालेगांव में हुये बम धमाकों के मामले में प्रज्ञा आरोपी हैं व तकरीबन 9 वर्ष कारागार में रही हैं। इस बहुचर्चित मामले में वह इन दिनों जमानत पर चल रही हैं।

जिला निर्वाचन ऑफिसर एवं भोपाल कलेक्टर सुदाम खाड़े ने बताया, ‘हमने प्रज्ञा के इस बयान पर स्वत: संज्ञान लिया है। इस विषय में हमने प्रज्ञा एवं प्रोग्राम के आयोजक बीजेपी भोपाल जिलाध्यक्ष विकास वीराना को आज कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। ’

उन्होंने कहा, ‘इस विषय में वे एक दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, वरना समयावधि में उत्तर प्रस्तुत न किये जाने की हालात में एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी। ’