भूल से भी न पिये बेडरूम में रखा हुआ कल रात का बासी पानी, हो सकता है यह

अक्सर जिन्हें प्रातः काल उठते ही पानी पीने की आदत होती है वे सोते समय पास में एक गिलास में पानी भरकर रखते हैं. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ऐसा करना गलत है. असल मेंं रात के समय शरीर से अधिक मात्रा में कार्बनडाइऑक्साइड गैस निकलती है जो प्रातः काल तक सारे कमरे में फैल जाती है. वहां रखी हर चीज पर इस गैस का प्रभाव होता है. यदि पास में बिना ढक्कन लगे गिलास में पानी रखा होगा तो कार्बनडाइऑक्साइड उसमें मिल सकती है जिसे पीने से उदासी, थकान बनी रहेगी. इसलिए पानी का गिलास ढककर रखें.

अच्छी नींद के लिए ये खाएं-
रात के समय खाए गए भोजन का सीधा प्रभाव हमारी नींद पर होता है. जानें नींद लाने में सहायक कुछ चीजों के बारे में-

शहद: गुनगुने दूध या हर्बल चाय में थोड़ा शहद मिलाकर पीने से अच्छी नींद आती है. इसमें उपस्थित ग्लूकोज दिमाग के न्यूरोट्रांसमीटर को बंद करने का इशारा देता है. यह अलर्टनेस का एक कारक है.

केला: कार्बोहाइडे्रट से भरपूर केला दिमाग को रिलैक्स करने वाला हार्मोन रिलीज करता है जो दिमाग को भी आराम की स्थिति में ला देता है.