भीगे हुए चने खाने से शरीर को मिलता है ये बड़ा लाभ

भीगे चने के साथ गुड़ खाने से बार-बार पेशाब जाने की समस्या में आराम मिलता है इससे बवासीर में भी राहत मिलती हैबिना नमक डाले चबा-चबाकर भीगे चने खाने से त्वचा स्वस्थ और चमकदार हो जाती है.

खुजली, रैशेज जैसी स्किन प्रॉब्लम्स भी दूर होती हैंचना शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाता है, जिससे सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों से बचाव होता हैचना आयरन का बहुत बड़ा सोर्स है, यह खून की कमी तो दूर करने के साथ ही खून को साफ भी करता है.

एक मुट्ठी भीगे हुए चने बहुत से लोग जो जिम जाते हैं या खेल कूद में रुचि रखते हैं वह चने का सेवन जरूर करते हैं क्योंकि चने में भरपूर मात्रा में प्रोटीन कैल्शियम और आयरन पाया जाता है .

जो आपके शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है और ताकतवर बनाए रखता है पर क्या आप जानते हैं कि चना खाने का सबसे अच्छा वक्त कौन सा होता है जिससे आपको चने खाने का कितना फायदा मिलता है तो चलिए आपको बताते हैं कि किस समय आपको चना खाना चाहिए ।