भारत से युद्ध की तैयारी में चीन, 2 लाख 25 हज़ार सैनिकों को किया तैनात , पूरी तरह से…

वायुसेना की बात करें तो वेस्टर्न थियेटर कमांड के अंतर्गत चीन के 157 लड़ाकू जहाज भारत के खिलाफ तैनात हैं, जबकि भारत के पश्चमी,मध्य और पूर्वी कमांडों के पास 270 लड़ाकू विमान और जमीन पर मार करने वाले 68 विमान मौजूद हैं। यहां पर भी भारत चीन पर भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा हैं।

 

भारत ने इन इलाकों में चीन के खिलाफ 2 लाख 25 हज़ार सैनिकों को तैनात किया हुआ है। ये सभी सैनिक पूरी तरह से ट्रेंड हैं और ये चीनी सैनिकों पर भारी पड़ सकते हैं। इन सैनिकों को पहाड़ी इलाकों में युद्ध के लिए तैयार किया गया हैं।

मार्च 2020 में प्रकाशित हावर्ड केनडी स्कूल के बेल्फर सेंटर फार साइंस एंड इंटरनेशनल अफेयर्स की एक रिपोट में जो खुलासा हुआ है उससे चीन की टेंशन बढ़ गई हैं। इस रिपोट में कहा गया है की हिमालय रेंज में भारतीय फोर्सज चीन की सेना को हराने में सक्षम हैं।

चीन सीमा पर भारत के साथ लगातार तनाव को बढ़ा रहा हैं तथा वो भारत के साथ युद्ध की तैयारी कर रहा हैं। इसी बीच एक रिपोट में बड़ा खुलासा हुआ हैं इससे चीन में खलबली मच गई है और चीन की परेशानी भी बढ़ गई हैं।