भारत सरकार के इस फैसले का तमाम देशों ने किया समर्थन, कहा :’यह आपका आंतरिक मामला…’

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) खत्म करने के भारत सरकार (Indian Government) के फैसले का तमाम देशों ने समर्थन किया है। यूएई, रूस, श्रीलंका, ब्रिटेन, अमेरिका के बाद अब बांग्लादेश ने कश्मीर मसले कोभारत का आंतरिक मामला बताया है।

बांग्लादेश (Bangladesh) के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि”बांग्लादेश इस बात पर कायम है कि भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाना भारत का आंतरिक मामला है। बांग्लादेश नेसिद्धांत के तौर पर हमेशा इस बात की वकालत की है कि क्षेत्रीय शांति तथा स्थिरता बनाए रखना औरविकास सभी देशों की प्राथमिकता होना चाहिए।”इससे पहले भी बांग्लादेश केमंत्री ने कहा था किजम्मू-कश्मीर को विशेष राज्‍य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्‍छेद 370 को रद्द किया जाना भारत का आंतरिक मामला हैऔर ऐसे में उनके पास किसी और के अंदरूनी मामलों पर बोलने का अधिकार नहीं है।बांग्लादेश के सड़क परिवहन और पुल मंत्री और सत्तारूढ़ अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर का ये बयान राजधानी ढाका में एक समारोह के दौरान आया था।