‘भारत’ व ‘मिशन मंगल’ के पहले दिन के कलेक्‍शन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकी ‘साहो’

शुक्रवार को रिलीज हुई को बहुत ज्यादा मिक्‍स रिस्पॉन्‍स मिला है जहां फिल्‍म के फर्स्‍ट हाफ की बहुत ज्यादा तारीफ हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ फिल्‍म की निर्बल कहानी  बेहद ढीले स्‍क्रीनप्‍ले की भी जमकर बातें हो रही है लेकिन इस सब के बाद भी प्रभास की ‘साहो’ ने पहले ही दिन देशभर में 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया हैअकेले हिंदी सर्कल में इस फिल्‍म ने 24 करोड़ की कमाई की है इस फिल्‍म का सबसे अच्‍छा प्रदर्शन तेलगु सर्कल में रहा है, जहां इसने जबरदस्‍त कमाई की है ‘साहो’ ने तेलगु में कई इलाकों में नंबर वन ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाय है

के बाद प्रभास के बहुत ज्यादा ज्‍यादा उम्‍मीदें थीं ऐसे में ‘साहो’ को लेकर पहले से ही फैंस में खासा उत्‍साह था बता दें कि संसार भर में यह फिल्‍म 10,000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज की गई है, जबकि हिंदुस्तान में यह फिल्‍म 4500 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज की गई है 350 करोड़ के भारीभरकम बजट से बनी साहो ने पहले दिन हिंदुस्तान में 104 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई की है आंध्र प्रदेश में इस फिल्‍म ने 42 करोड़ कमाए हैं, जबकि तेलंगाना में इसकी कमाई का आंकड़ा 14.1 करोड़ पहुंचा है

लेकिन अपनी इस ओपनिंग के साथ ‘साहो’ सलमान खान की ‘भारत’ अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ के पहले दिन के कलेक्‍शन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है