भारत में लांच हुई Tata Altroz iTurbo , जाने कीमत और फीचर

Altroz iTurbo के इंटीरियर्स की बात करें तो कार केबिन को तेजी से कूल कर करने के लिए एक कूलिंग फीचर दिया गया है। इसके अलावा कार में ऑटोमेटिक हैडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वियरेबल की, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन आदि शामिल हैं।

कंपनी ने भारतीय बाजार में Altroz iTurbo की शुरुआती कीमत 7.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। भारत में इस गाड़ी के तीन वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। जिसमें XT, XZ, and XZ+ trim शामिल हैं।

गाड़ी की फीचर की बात करें तो Tata Altroz iTurbo कार में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड बीएस-सिक्स पेट्रोल इंजन है जो 5500 आरपीएम पर 110 पीएस की पॉवर देगा। ये कार मार्केट में मौजूद कई शानदार गाड़ियों को टक्कर देने के लिए तैयार है।

जो लोग टाटा मोटर्स की नई गाड़ी Tata Altroz iTurbo का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उन लोगों के लिए अच्छी खबर है। आज भारत में टाटा मोटर्स की मचअवेटेड कार Tata Altroz iTurbo को आज भारत में लॉन्च किया गया है।