भारत में लांच हुआ TVS XL100 का Winner Edition, जानिए कीमत और फीचर

TVS XL100 के Winner एडिशन में पावर के लिए 99.7 CC, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा, जिसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.

 

6000 RPM पर 4.3 bhp की मैक्सिमम पावर 3500 RPM पर 6.5 Nm का पीक टॉर्क इसका इंजन जेनरेट करता है. BS6 इंजन से लैस यह मॉडल पहले की तुलना में 15% ज्यादा माइलेज पिकअप देता है.

TVS XL100 के Winner एडिशन में क्रोम फिनिश रियर व्यू मिरर के अलावा एग्जॉस्ट में भी क्रोम फिनिशिंग होगा. डुअल टोन बेज ब्राउंट सीट कवर दी गई है. फ्लोरबोर्ड में प्लास्टिक की जगह मेटल प्लेट पैनल दिया गया है.

टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स रियर में हाईड्रॉलिक शॉक्स से लैस इस एडीशन के फ्रंट रियर में 110 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. भारतीय बाजार में कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 49,599 रुपये रखी है.

TVS Motor Company ने XL100 के रूप में Winner Edition लांच किया है. 40 साल पूरा होने की खुशी में कंपनी ने इस मोपेड का स्पेशल एडिशन लांच किया है.

XL100 i-Touch स्पेशल एडिशन की तुलना में Winner एडिशन 400 रुपये महंगा है. हालांकि, नए वेरिएंट में ग्राहकों को नया प्रीमियम ब्लू पेंट स्पेशल बॉडी ग्राफिक्स मिलेगा.