भारत में बीते दो महीनों में सबसे कम आए कोरोना के मामले , जानिए पूरा अपडेट

भारत में जल्द बच्चों को covid-19 वैक्सीन लगाई जा सकती है. ब्रिटेन जैसे देश पहले ही फाइजर कोविड -19 वैक्सीन बच्चों को देने की मंजूरी दे चुका है. एक रिपोर्ट के अनुसार भारत 12 और 15 वर्ष के आयु वर्ग के लिए अपने घरेलू टीकों पर भी विचार कर रहा है.

नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा “न केवल भारत बायोटेक के कोवैक्सिन, बल्कि ज़ायडस कैडिला के कोविड -19 वैक्सीन का पहले से ही बच्चों पर परीक्षण किया जा रहा है. Zydus लाइसेंस के लिए अगले दो हफ्तों में अप्रूवल के लिए आवेदन कर सकता है. शायद हमारे पास यह देखने के लिए पर्याप्त डेटा है कि क्या टीका बच्चों को दिया जा सकता है.”

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,32,000 के करीब मामले आए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 8 दिनों से कोरोना मामले 2 लाख से भी कम आ रहे हैं. मामलों में 68 फीसदी की कमी आई है. 66 फीसदी मामले 5 राज्यों से आ रहे हैं. 33 फीसदी मामले 31 राज्यों से आ रहे हैं.

लव अग्रवाल ने बताया कि अब तक 22.41 करोड़ वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी हैं. जिसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग शामिल हैं. 18-45 आयु वर्ग के 2.43 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी गई हैं.

1,97,894 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,67,95,549 है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,55,248 है. यह देश में 7 अप्रैल के बाद से दर्ज ताजा संक्रमणों की सबसे कम संख्या है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 36,50,080 वैक्सीन लगाई गई है. जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 22,78,60,317 हो गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत में पिछले 24 घंटों में 1,20,529 लोगों को कोविड पॉजिटिव पाया गया है. ताजा मामले बीते दो महीनों में सबसे कम हैं. भारत में COVID19 के 1,20,529 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,86,94,879 हो गई है. 3,380 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,44,082 है.