भारत में बंद हुई Toyota Fortuner TRD एडिशन , जानिए क्या है वजह

इस मॉडल को बंद करने के पीछे की वजह जल्द लॉन्च होने वाले फेसलिफ्ट मॉडल को बताया गया है। जिसे नये बदलावों के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। इसकी अनऑफीशियल बुकिंग्स भी शुरू की जा चुकी हैं।

Toyota India ने भारत में Fortuner SUV के TRD लिमिटेड एडिशन को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। इसे भारत में 34.98 लाख और 36.98 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत में लॉन्च किया गया था।