भारत में तेज हुई कोरोना की रफ़्तार, 24 घंटे में सामने आए इतने मरीज

देश में सबसे ज्यादा हालात अभी मुंबई और इंदौर के खराब हैं, पिछले 24 घंटों में मुंबई में 254 और इंदौर में 244 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जबकि दिल्ली में 24 घंटों में 62 नए मामले सामने आए हैं और 6 लोगों की जान गई है।

 

दिल्ली की बात करें तो यहां 14 अप्रैल से संक्रमण के मामले में गिरावट दर्ज किया गया है, 13 अप्रैल को नए संक्रमित मामलों की संख्या 350 थी, जो कि 14 अप्रैल को घटकर 51 हो गई और 15 अप्रैल को इससे भी कम 17 नए मामले दर्ज किए गए।

लेकिन 16 अप्रैल को फिर से इसमें वृद्धि होते हुए 62 नए संक्रमित मामले सामने आए।उत्तर प्रदेश में अब तक 800 से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में है.

वहीं पीछे 24 घंटों में 72 नए मामले सामने आए हैं। यहां 3 जिलों में आगरा में 167, लखनऊ में 100, जबकि नोएडा में 92 संक्रमित मरीज है।

वहीं मध्यप्रदेश के इंदौर में गुरुवार को 244 नए मामले सामने आए, इसी के साथ इंदौर में संक्रमितों की संख्या 842 हो चुकी है और पूरे राज्य में 1164 लोग संक्रमित है, जबकि 63 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है इसमें से 47 मौत इंदौर में हुई है।

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में करोना के 1007 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 23 लोगों की मौत हुई है।

देश में कुल अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 13,387 तक पहुंच चुकी है, जिसमें से 11,201 सक्रिय मामले हैं वहीं मरने वालों का आंकड़ा 437 है और अबतक 1749 लोग ठीक हो चुके हैं।

 

राजस्थान में 38 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कोरोना के 3 नए केस सामने आए, राज्य में कुल 36 लोग संक्रमित हुए। महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या तीन हजार के पार हुई।दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 1640 हुई।