भारत में कोरोना ने मचाया कहर, संक्रमितों की संख्या हुई…पार

आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,02,86,710 हो गई है। वही, अब तक 1,48,994 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके है।

 

इसके अलावा 98,83,461 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.08 प्रतिशत हो गई। देश में अभी कुल 2,54,254 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

भारत में आज कोविड-19 के 30 हजार से कम नए मामले सामने आए और इसके साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर शुक्रवार को 1 करोड़ 02 लाख 86 हजार को पार कर गए है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के 20,036 नए मामले सामने आए है। वहीं, 256 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1 लाख 48 हजार के पार हो गई है।