भारत में इस दिन लांच होगी Citroen C5 Aircross जाने फीचर से लेकर पूरी कीमत

कुछ दिनों पहले ही सी5 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। कंपनी सी5 के अलावा भारत  के लिए नई एमपीवी Berlingo (बर्लिंगो) पर भी काम कर रही है। कंपनी सिट्रॉन सी5 एयरक्रॉस को एक फरवरी को पेश किया जाएगा।

 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध सी5 के अगले हिस्से में चौड़ी ग्रिल और पतले आकार के स्प्लिट हैडलैंप्स के साथ LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। वहीं पिछले हिस्से में फ्लेंबोयेंट टेललाइट्स के साथ ट्विन एग्ज्हॉस्ट टिप्स और ब्लैक बंपर दिया गया है। सी5 एसयूवी की लंबाई 4,500 एमएम है। वहीं खबरों के मुताबिक कंपनी सी5 को स्पोर्टी फील देने के लिए रेड हाईलाइट्स दे सकती है।

सार 5-सीटर एसयूवी में 20 नए ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स के साथ हाईवे ड्राइवर असिस्ट, लेवल-टू ऑटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम और 6 एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्ट हैडलैंप्स के साथ ऑटो हाईबीम फीचर, अटेंशन असिस्ट, क्रॉस-ट्रैफिक डिटेक्शन, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, हिल होल्ड असिस्ट जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी…

Citroen C5 Aircross SUV का इंतजार इस साल खत्म होने जा रहा है। फ्रांस की कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग तारीख पर से पर्दा उठा दिया है। सिट्रॉन सी5 का ट्रायल प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है। यह भारत में कंपनी की पहली मिड साइज एसयूवी होगी, जिसका मुकाबला जीप कंपास, ह्यूंदै टूसों, स्कोडा कराक जैसी गाड़ियों से होगा। कंपनी इसे तमिल नाडु स्थित तिरुवल्लुर प्लांट में बनाया जाएगा।