भारत-चीन बॉर्डर पर सेना ने पकड़ा जासूस

सेना ने जासूस होने के संदेह में एक आदमी को अरुणाचल प्रदेश के भारत-चीन बॉर्डर से अरैस्ट किया है. बताया जा रहा है कि यह आदमी सेना में फॉरवर्ड बेस में कुम्हार का कार्य करता था. सेना ने इस आदमी की पहचान निर्मल राय के रूप में की है, जो तिनसुकिया जिले के अंबिकापुर गांव का रहने वाला है.  वह अक्टूबर 2018 से अरुणाचल के अंजाव में सेना के लिए कुम्हार का कार्य कर रहा था.

सेना के अधिकारियों ने युवक को दुबई में बैठे पकिस्तान के हैंडलर्स को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वह दुबई में एक बर्गर शॉप में कार्य करने के दौरान पकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लोगों के संपर्क में आया था. सेना के उच्च ऑफिसर ने बताया कि आरोपी का भाई में सेना में कार्य करता है. सूत्रों के मुताबिक निर्मल को दुबई में पकिस्तान के हैंडलर्स ने गुप्त रूप से फोटो  वीडियो बनाने की ट्रेनिंग दी थी. जिसके बाद वह सेना के लिए कुम्हार का कार्य करके संवेदनशील सूचना अपने आकाओं को पहुंचाने लगा था.

सेना के मुताबिक सूचना व्हाट्सएप या वीडियो कॉलिंग के द्वारा पहुंचाई गई है. साझा सूचना में बॉर्डर के आसपास हो रहे निर्माण, सेना यूनिटों की तैनाती, एयरफील्ड, पुल  तोप सहित अन्य हथियारों की जानकारी शामिल है.

बता दें कि सेना आमतौर पर फॉरवर्ड पोस्ट पर लोकल आदमी को कुम्हार के कार्य के लिए रखती है. लोकल पुलिस ने भी इस मामले में एक केस दर्ज किया है.