भारत को मिला नया ‘सहवाग’, जड़ा जोरदार सतक

जब कोई क्रिकेटर अपना पहला मैच खेलने मैदान पर उतरता है तो उसके अंदर भय होता है, झझक होती है लेकिन जो खिलाड़ी चैंपियन होता है वो पहले मैच से ही अपना हुनर संसार को दिखा देता है
 चंडीगढ़ के बायें हाथ के बल्लेबाज अर्सलान खान (Arslan Khan) ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है रणजी ट्रॉफी में चंडीगढ़ के अर्सलान खान ने डेब्यू किया है  अपने पहले ही मैच में उन्होंने दोहरा शतक ठोक दिया

अरुणाचल के विरूद्ध अर्सलान का तूफान
बाये हाथ के बल्लेबाज अर्सलान खान (Arslan Khan) ने अरुणाचल प्रदेश के विरूद्ध नाबाद 233 रनों की तूफानी पारी खेली अर्सलान की पारी जिसने देखी उसे पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग की याद आ गई अर्सलान ने 233 रन महज 236 गेंदों में ठोक दिए उनका हड़ताल रेट 98.73 का रहा अर्सलान के बल्ले से 33 चौके  4 छक्के निकले मतलब 156 रन तो अर्सलान ने बाउंड्री लगाकर ही बना डाले शिवम भांभरी के साथ उन्होंने 220 रनों की साझेदारी की

कौन हैं अर्सलान खान?

अर्सलान खान (Arslan Khan) महज 20 वर्ष के हैं, जो कि अपने आक्रामक खेल से चर्चा में आए थे अंडर 23 वनडे टूर्नामेंट में अर्सलान ने 11 मैचों में 699 रन ठोक दिए थे जिसमें 5 शतक  2 अर्धशतक शामिल थे इस प्रदर्शन के बाद उन्हें चंडीगढ़ की रणजी टीम में स्थान मिली  पहले ही मैच में उन्होंने अपने टैलेंट का लोहा मनवा लिया

चंडीगढ़ का जबर्दस्त प्रदर्शन

बता दें अरुणाचल प्रदेश के विरूद्ध चंडीगढ़ ने महज 76 ओवर में ही 503 रन ठोक डाले  अपनी पारी को उसने घोषित कर दिया चंडीगढ़ के लिए अर्सलान खान के अतिरिक्त शिवम भांभरी ने 91 गेंदों में 105, कैप्टन मनन वोहरा ने 82 गेंदों में 124 रनों की तूफानी पारी खेली इससे पहले अरुणाचल की टीम पहली पारी में सिर्फ 147 रनों पर सिमट गई थी श्रेष्ठ निमरोही ने 26 रन देकर 5 विकेट लिए थे