भारत के पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी कुल संपत्ति बताई इतनी, पहुंचे करोडो के पार

भारत के पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन फाइल कर चुके हैं। जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति, कैश, गहनों और बाकी जानकारी दी है। वहीं उन्होंने अपने नॉमिनेशन लेटर में अपनी बचत के बारे में भी जानकारी दी है।

उन्होंने अपने नॉमिनेशन लेटर में जानकारी दी है कि वो किस तरह की बत स्कीमों में निवेश कर बचत करते हैं। आपको बता दें कि मोदी ने इस बार अपने नॉमिनेशन लेटर में अपनी कुल संपत्ति (चल संपत्ति+अचल संपत्ति) 2.52 करोड़ रुपए बताई है। आइए आपको भी बताते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी किस तरह से बचत करते हैं।

पीएम मोदी ने कई बचत योजनाओं में निवेश किया हुआ है। यदि बात फिक्स डिपोजिट की करें तो उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में करीब 1,27,81,574 रुपए जमा किए हुए हैं।
वहीं नरेंद्र मोदी ने एल एंड टी इंफ्रसट्रक्चर के बांड में 20 हजार रुपए का निवेश किया हुआ है।
पीएम मोदी ने नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में 7,61,466 रुपए का निवेश किया हुआ है।
इसके अलावा लाइफ इंश्योरेंस में उन्होंने 1,90,347 रुपए लगाए हुए हैं।
वहीं उनके पास 45 ग्राम की चार सोने की अंगूठियां भी है, जिनकी कीमत 31 मार्च 2019 के हिसाब से 1,13,800 रुपए है।