भारत की स्टार टेनिस प्लेयर ने माँ बनने के बाद शेयर की अपने बेटे की पहली तस्वीर

भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा कुछ दिन पहले ही अपने पहले बच्चे की माँ बनी हैं सानिया के माँ बनने के बाद से ही उनके बेटे की तस्वीर देखने के लिए फैंस इंतजार कर रहे हैं कुछ दिन पहले सान‍िया  उनके बच्चे को हॉस्पिटल में स्पॉट किया गया था  हाल ही में सानिया ने अपने बेटे की तस्वीर शेयर की हैं इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनका मां बनने का अनुभव कैसा है

सान‍िया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटे के साथ तस्वीर शेयर की इस तस्वीर में सानिया अपने बेटे को गोद में सुलाती हुई नजर आ रही हैं सानिया ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, ‘#Moments #Allhamdulillah’ आपकी जानकारी के लिए बताते चलें सानिया ने अपने बेटे का नाम इजान हैं बताते चलें कि सान‍िया इन द‍िनों अपने बेटे इजान मिर्जा मलिक के साथ समय ब‍िता रही हैं कुछ दिन पहले ही बीते सान‍िया ने फैमिली के साथ अपना बर्थडे सेल‍िब्रेट क‍िया था

सानिया के बर्थडे सेल‍िब्रेशन की कई फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं सानिया के बर्थडे बैश में उनके पति शोएब मलिक, बहन अनम मिर्जा, पैरेंट्स इमरान मिर्जा  नासिमा मिर्जा सहित कई लोग शामिल थे सानिया  उनके पति शोएब का मानना है कि पहला नाम ईश्वर का तोहफा होता है  उनके लिए उनका बेटा ईश्वर का तोहफा है