भारतीय सेना में जाने को मिल रहा है ये सुनेहरा मौका, जानिए ऐसे…

भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो 10वीं व 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. दो शर्तें पूरी करनी होंगी, तो जल्दी से औनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं.

पंजाब के पटियाला जिले में एक भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. यह रैली 19 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगी. इसके लिए 20 जून से औनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. आवेदन करने की अंतिम तिथि तीन अगस्त है.

आर्मी भर्ती डायरेक्टर कर्नल आरआर चंदेल ने बताया कि इस भर्ती रैली में पटियाला समेत संगरूर, मानसा, बरनाला व फतेहगढ़ साहिब जिलों के नौजवान भाग ले सकेंगे, पर रजिस्ट्रेशन के बिना किसी को एंट्री नहीं मिलेगी.

कर्नल चंदेल ने बताया कि पटियाला-संगरूर रोड पर स्थित फ्लाइंग क्लब के सामने खुले मैदान में भर्ती रैली होगी. पूर्व सैनिकों के आश्रितों समेत राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए नियमों के मुताबिक कद, वजन व छाती में छूट होगी.

कर्नल ने बताया कि सिपाही जनरल ड्यूटी, सिपाही तकनीकी, सिपाही तकनीकी (एएमसी), सिपाही क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल आदि पदों पर भर्ती की जाएगी. कोई उम्मीदवार किसी किस्म का नशा करके न आए. शरीर पर कोई टैटू नहीं होना चाहिए.