Democratic presidential nominee and former Vice President Joe Biden delivers remarks on Covid-19 at The Queen theater on October 23, 2020 in Wilmington, Delaware. (Photo by Angela Weiss / AFP) (Photo by ANGELA WEISS/AFP via Getty Images)

भारतीय मूल के वेदांत पटेल व्हाइट हाउस में करेंगे ये काम, जो बाइडेन ने की घोषणा

बाइडेन ने पैगी हिल को सीनियर रीजनल कम्युनिकेशन डायरेक्टर, माइकल किकुकावा को प्रेस असिस्टेंट, जेनिफर मोलिना को गठबंधन मीडिया के सीनियर डायरेक्टर, केविन मुनोज को असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी, एंजेला डेला क्रूज पेरेज को प्रेस सेक्रेटरी, एमा रिले को चीफ ऑफ स्टाफ फॉर कम्युनिकेशन के रूप में नियुक्त किया गया है.

 

इससे पहले उन्होंने कम्युनिकेशन डायरेक्टर के तौर पर डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी की वेस्टर्न रीजनल प्रेस सेक्रेटरी भारतीय मूल की अमेरिकी कांग्रेसी महिला प्रमिला जयपाल और कांग्रेसी माइक होंडा के साथ काम किया है.

भारत में जन्मे और कैलिफोर्निया में बड़े हुए वेदांत पटेल यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया और यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा से ग्रेजुएशन किया है. पटेल बाइडेन की 16 सदस्यी व्हाइट हाउस कम्युनिकेशन और प्रेस स्टाफ में शामिल होंगे.

वेदांत पटेल फिलहाल बाइडेन इनॉग्रल के वरिष्ठ प्रवक्ता हैं. वो बाइडेन कैंपेन के सदस्य भी रह चुके हैं. उन्होंने रीजनल कम्युनिकेशन डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है. बाइडेन के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान वो नेवादा और पश्चिमी राज्यों के कम्युनिकेशन डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थे.

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने शुक्रवार को भारतीय मूल के अमेरिकन वेदांत पटेल को व्हाइट हाउस के असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी (Assistant Press Secretary) के रूप में चुना. उन्होंने व्हाइट हाउस कम्युनिकेशन और प्रेस स्टाफ के एडिश्नल मेंबर्स की घोषणा के दौरान वेदांत पटेल (Vedant Patel) की नियुक्ति की घोषणा की.