भारतीय कैप्टन विराट कोहली दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 से करना चाहेंगे क्लीन स्वीप

भारत-वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट शुक्रवार 30 अगस्त से जमैका के सबीना पार्क पर खेला जाएगा एंटीगा में हुए पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने 318 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी उस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में महज 7 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे, जबकि अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में अर्धशतक जबकि दूसरी पारी में शतक जड़ा था विराट कोहली एंड कंपनी की नजरें अब दूसरे टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर है

भारतीय क्रिकेट टीम की सीरीज 2-0 से जीतने की उम्मीदों पर मौसम पानी फेर सकता हैदरअसल, जमैका में दूसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश का अनुमान जताया गया है मौसम विभाग के अनुसार, पहले दिन बारिश की 55 प्रतिशत आसार है इतना ही नहीं, अनुमान ये भी जताया गया है कि इस दौरान तूफानी हवाएं भी चल सकती हैं इस बात की संभावना40 प्रतिशत है ऐसे में मैदान पर उतरने वाले खिलाड़ियों के लिए राह कठिन रहने वाली है

हालांकि तीसरे दिन बारिश की आसार में बहुत ज्यादा कमी जाहीर की जा रही है ऐसे में दोनों टीमों के पास चुनौती ये होगी कि वे जितना भी मौका मैच खेलने के लिए मिलता है, उसमें कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं वेस्टइंडीज की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करने की ओर देख रही होगी, हालांकि उसके बल्लेबाजों ने अभी तक निराश ही किया है अगर इसमें कुछ सुधार नहीं हुआ तो फिर उसे पराजय के लिए तैयार रहना होगा वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम बहुत ज्यादा संतुलित  लय में नजर आ रही है टीम के लिए बल्लेबाजों  गेंदबाजों ने जिम्मेदारी ली है

12 में छह मुकाबले वेस्टइंडीज ने जीते, जबकि हिंदुस्तान के नाम रहे दो मैच

सबीना पार्क की दर्शक क्षमता 20 हजार है  यह वेस्टइंडीज के सबसे पुराने स्टेडियमों में से एक है यहां अब तक वेस्टइंडीज ने 51 टेस्ट मैच खेले हैं इनमें से उसे 24 में जीत मिली है, जबकि 13 में पराजय का सामना करना पड़ा है 14 मैच ड्रॉ रहे हैं जहां तक बात भारत-वेस्टइंडीज की इस मैदान पर भिड़ंत की है तो दोनों टीमों के बीच यहां 12 मैच हुए हैं इनमें से चार ड्रॉ रहे हैं  दो हिंदुस्तान ने जीते हैं जबकि वेस्टइंडीज ने छह मुकाबलों में अपना परचम लहराया है

राहुल ने बनाए थे 158 तो रहाणे ने 108 रन

भारतीय क्रिकेट टीम पिछली बार जब सबीना पार्क पर खेली थी तब केएल राहुल ने 158 रन बनाए थे  अजिंक्य रहाणे ने नाबाद 108 रनों का सहयोग दिया था टीम इंडिया ने तब 500 रन बनाए थे ऐसे में भारतीय टीम की निगाहें सबीना पार्क पर अपने रिकॉर्ड में सुधार करने पर होगा