भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल की बेटी ने पॉलिटिक्स की गलियों को छोड़कर चुनी ये राह

आम तौर पर नेताओं के बेटे बेटियां पॉलिटिक्स में ही अपने हाथ आजमाते हैं कोई भी पार्टी इससे अछूती नहीं है लेकिन उत्‍तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री  वर्तमान में भाजपासांसद रमेश पोखरियाल की बेटी ने अपने लिए अलग ही राह चुनी उन्‍होंने पॉलिटिक्स की गलियों को छोड़कर राष्ट्र सेवा को अपनाने की ठानी अब वह सेना की ट्रेनिंग पूरी कर चुकी हैं रमेश पोखरियाल ने खुद उनकी ट्रेनिंग पूरी होने की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री रह चुके पोखरियाल ने अपने अकाउंट पर लिखा, “मित्रो आज का दिन मेरे लिए अत्यंत गौरवशाली है, क्योंकि आज बेटी श्रेयशी निशंक ने विधिवत सेना में आर्मी मेडिकल सर्विसेज के MOBC 224 कोर्स को सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है उत्तराखण्ड वीर भूमि रही है, जहां हर परिवार से औसतन एक आदमी सेना में भर्ती होकर राष्ट्र की रक्षा करता है ”

उन्होंने आगे लिखा, मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी बेटी ने उत्तराखंड की उच्च परंपरा को जीवित रखने में सहयोग दिया है मैं प्रदेश  राष्ट्र की सभी बेटियों को आह्वान करना चाहता हूं कि उन्हें सेना को बतौर कैरियर चुनकर उत्तराखण्ड  राष्ट्र को गौरान्वित करना चाहिए

रमेश चंद पोखरियाल उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री रह चुके हैं इस समय वह हर‍िद्वार से भाजपा से सांसद हैं उन्‍होंने 2014 में यहां से कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता हरीश रावत को हराया थानिशंक कविताएं भी लिखते हैं उनका कविता संग्रह भी प्रकाशित हो चुका है वह उत्‍तराखंड की कुछ फिल्‍मों के गाने भी लिख चुके हैं 27 जून 2009 से सितंबर 2011 तक वह उत्‍तराखंड के मुख्यमंत्री रहे

श्रेयशी ने हिमालयन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है इसी वर्ष अप्रैल में डॉ श्रेयशी ने सेना ज्वॉइन की यह प्रोग्राम मिलिट्री हॉस्पिटल के सभागार में आयोजित किया गया इस दौरान पिता रमेश पोखरियाल ने बेटी श्रेयशी को स्टार लगाकर कैप्टन के रूप में सम्मानित किया