बड़ी ख़बर दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर खेला जा रहा है ये गेम ,गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर रग्बी मैच खेला गया. 6331 मीटर (20 हजार 771 फीट) की ऊंचाई पर खेला गया यह एक चैरिटी मैच था. यह मैच ईस्ट रोंगबुक ग्लेशियर पर खेला गया. यह पहली बार है जब इतनी ऊंचाई पर रग्बी खेला गया. इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया.

मैच का मकसद एक गैर-सरकारी संगठन वूडन स्पून के लिए पैसे जुटाना था. यह संगठन विकलांग बच्चों के लिए स्पोर्ट्स एक्टिविटी कराता है. मैच के जरिए 2 लाख 50 हजार पाउंड (करीब 2 करोड़ 27 लाख रु) जुटाए गए.

खिलाड़ियों को थकान भी हुई
मैच के लिए दो टीमें बनाई गईं, हर टीम में 7 खिलाड़ी थे. ऊंचाई के चलते खिलाड़ियों को थकान  सांस लेने में तकलीफ भी हुई. एक टीम के कैप्टन विलियम ने बोला कि जहां हम खेल रहे थे, वहां अद्भुत नजारा था लेकिन परिस्थितियां बहुत ज्यादा उल्टा थीं. वहां खेलना बहुत ज्यादा कठिन था. अगर आप वहां दौड़ रहे हैं तो हांफ जाएंगे  रिकवर होने में 10 मिनट लगेंगे. विलियम ने यह भी बोला कि मैच में सभी ने 100% दिया. यह कुछ बेहतरीन मैचों में से एक था.