बड़ी ख़बर अब चारबाग स्टेशन पर यात्रिओ को मिलेगी ये सुविधा, जानिए कैसे

चारबाग स्टेशन पर प्रीपेड बूथ व्यवस्था खत्म होने के बाद यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है. यात्रियों के साथ होने वाली मनमानी  उनकी सुरक्षा को देखते हुए रेलवे प्रीपेड सेवा फिर से प्रारम्भ करने जा रहा है.

स्टेशन पर प्रीपेड बूथ व्यवस्था खत्म होने के बाद यात्रियों से इसी तरह मनमाना किराया वसूला जा रहा है. यात्रियों के साथ होने वाली मनमानी  उनकी सुरक्षा को देखते हुए रेलवे प्रीपेड सेवा फिर से प्रारम्भ करने जा रहा है.

पहले ये थी व्यवस्था

चारबाग स्टेशन पर पहले प्रीपेड ऑटो  टैक्सी सेवा का संचालन जीआरपी करती थी. इसके लिए सभी ऑटो  टैक्सी का यहां पर पंजीकरण किया गया था. करीब 350 ऑटो के ड्राइवरों का सारा रिकॉर्ड जीआरपी के पास था. प्रीपेड बूथ पर ऑटो  टैक्सी का किराया तय था. यात्री एडवांस किराया बूथ पर जमा करवाते थे  जीआरपी पांच रुपये अलावा लेकर एक पर्ची काटती थी.रेलवे ने ऑटो एसोसिएशन के साथ न्यूनतम किराये का बनाया प्रस्ताव, मंजूरी के लिए जाएगा परिवहन विभाग

Posted By: Anurag Gupta