बड़ी खबर पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान कहा अब देश में होगी सिर्फ दो जातिया, जानिए ये…

लोकसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद गुरुवार शामप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी दफ्तर पहुंचे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उनका स्वागत किया.लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिली जीतमोदी ने सबसे बड़ी लोकतांत्रिक घटना बताया.उन्होंने बोला कि 21वीं सदी में हिंदुस्तान में दो ही जातियां रहेंगी. एक गरीब व दूसरी गरीबी हटाने वाली.

मोदी ने कहा, “भारत के उज्ज्वल भविष्य, एकता-अखंडता के लिए जनता ने इन चुनाव में एक नयी तस्वीर सामने रखी है. सारे समाजशास्त्रियों को अपनी सोच पर पुनर्विचार करने के लिए विवश कर दिया है. अब इस देश में दो जातियां बची हैं व वही रहने वाली हैं. देश इन दो जातियों पर ही केंद्रित होने वाला है. ये जाति के नाम पर खेल खेलने वालों पर बहुत बड़ा प्रहार हुआ है.हमें 21वीं सदी में इन दोनों को सशक्त करना है. ये दो शक्तियां देश से गरीबी का कलंक मिटा सकती हैं. इस सपने को लेकर हमें चलना है.”

दो सीटों पर आने के बाद भी विचलित नहीं हुए- मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, “जिस दल में हम हैं, उसमें दिलदार लोग हैं. कार्यकर्ताओं में सिर्फ एक ही भाव हिंदुस्तान माता की जय व कुछ नहीं. बीजेपी की विशेषता है कि हम कभी दो (सीटों)पर भी आ गए, लेकिन कभी अपने मार्ग से विचलित नहीं हुए. आदर्शों को ओझल नहीं होने दिया.ना रुके, ना थके व ना झुके. दो से दोबारा आने की यात्रा में अनेक उतार-चढ़ाव आए. दो थे तब भी निराश नहीं हुए, दोबारा आए तब भी नम्रता, विवेक, आदर्श व संस्कार नहीं छोड़ेंगे.”

‘बदइरादे-बदनीयत से कोई कार्य नहीं करूंगा’
मोदी ने कहा, “एनडीए के साथियों ने जो समर्थन दिया है, मेहनत की है. मैं जरूर बोलना चाहूंगा. इसे मेरा वादा, संकल्प, सरेंडर मानिए. आपने फिर से जो मुझे कार्य दिया है आने वाले दिनों में मैंबदइरादे व बदनीयत से कोई कार्य नहीं करूंगा. मैं मेरे लिए कुछ नहीं करूंगा. तीसरी बात सार्वजनिक रूप से बोलना चाहूंगा कि मेरे समय का पल-पल, मेरे शरीर का कण-कण सिर्फ व सिर्फ देशवासियों के लिए है. मेरे देशवासी आप जब भी मेरा मूल्यांकन करें इन तीन तराजुओं पर मुझे कसते रहना. कभी कोई कमी रह जाए तो कोसते रहना.”

”देश के नागरिकों ने फकीर की झोली भर दी”

प्रधानमंत्रीने कहा, ”2019 में हम जनता के पास नए जनादेश के लिए गए थे. देश के नागरिकों ने फकीर की झोली को भर दिया. मैं हिंदुस्तान के 130 करोड़ नागरिकों का सिर झुकाकर नमन करता हूं. 2019 के मतदान का जो आंकड़ा है, वह लोकतांत्रिक दुनिया की सबसे बड़ी घटना है. देश आजाद हुआ, इतने लोकसभा चुनाव हुए, लेकिन आजादी के बाद सबसे अधिक मतदान 2019 के चुनाव में हुआ. यह मतदान भी 40-42 डिग्री गर्मी के बीच में हुआ. सारे दुनिया को हिंदुस्तान की लोकतांत्रिक शक्ति को पहचाना होगा.”

‘राज्य सरकारों के साथ मिलकर कार्य करेंगे’
मोदी ने कहा,”चार राज्यों में भी चुनाव थे. उन राज्यों की जनता ने जिन सरकारोें को चुना, मैं वहां की जनता का अभिनंदन करता हूं. मैं विश्वास दिलाता हूं कि केन्द्र इन राज्यों की विकासयात्रा में कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी.”

मोदी ने चुनाव आयोग, सुरक्षाबलोंको शुभकामना दी
प्रधानमंत्री ने कहा, “इस लोकतंत्र के उत्सव में जिन-जिन लोगों ने बलिदान दिया है, जो घायल हुए हैं उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाए हैं. लोकतंत्र के लिए ये बलिदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा. मैं चुनाव आयोग, सुरक्षाबलों को लोकतंत्र के उत्सव की व्यवस्था संवारने वाले हर आदमी को शुभकामना देता हूं. लोकतंत्र में विश्वास बढ़ाने व उत्तम ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए शुभकामना देता हूं.”

यह मोदी की लोकप्रियता की विजय- शाह

इससे पहलेशाह ने लोकसभा चुनाव में मिली जीत कोमोदी की लोकप्रियता की विजय बताया. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा,”यह जीत बीजेपी की नरेन्द्र मोदी सरकार की है, जिसने 2014 से लेकर 2019 तक सबका साथ-सबका विकास की नीति पर कार्य किया.5 वर्ष में नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के 28 करोड़ गरीब परिवारों के ज़िंदगी स्तर को उठाने के लिए कार्य किया.”

‘बंगाल में अत्याचार के बावजूद हमने 18 सीटें जीतीं’
उन्होंने कहा, “बंगाल के अंदर इतने अत्याचार व जुर्म के बाद भी 18 सीटें बीजेपी ने जीतीं. 5 विधानसभा सीटों में से 4भाजपा की झोली में आईं. ये बताता है कि आने वाले दिनों में सारेबंगाल में अपना वर्चस्व कायम करेगी.”

यहभाजपा के11 करोड़ कार्यकर्ताओं के परिश्रम की जीत- शाह

शाह ने कहा-आज देश के अंदर सबसे ऐतिहासिक विजय बीजेपी को मिली है. यह हम सबके लिए गौरव की बात है. इस जीत के लिए मैं सबसे पहले बीजेपी की ओर से सवा सौ करोड़ जनता का धन्यवाद करता हूं व अभिनंदन करता हूं. यह देश की जनता की विजय है. यह विजय बीजेपी के 11 करोड़ कार्यकर्ताओं के परिश्रम की है.

‘यह सबकासाथ-सबका विकास विचारधाराकी विजय’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “ये विपक्षी की हार व बीजेपी की प्रचंड विजय है. यह टुकड़े-टुकड़े गैंग की विचारधारा लेकर चलने वाली पार्टियों के विरूद्ध मोदीजी की सबका साथ-सबका विकास की विजय है. जब राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के चुनाव हुए थे, तब मैंने कार्यकर्ताओं से बोला था कि कांग्रेस पार्टी जीती जरूर है, लेिकन बीजेपी हारी नहीं है. इन राज्यों की 65 लोकसभा सीटों में से 63 सीटें बीजेपी ने जीती हैं, इसके लिए कार्यकर्ताओं को बधाई.”