ब्रिटेन में कोरोना पाजिटिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 16 हज़ार के पार

ब्रिटेन में कोरोना पाजिटिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 162350 के पार पहुंच गया। स्‍पेन, इटली, फ्रांस के बाद ब्रिटेन यूरोप का चौथा राष्‍ट्र है, जो कोरोना महामारी के सर्वाधिक चपेट में है। इसके साथ कोरोना से मरने वालों की तादाद 21,745 के पार पहुंच गई है। कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित यूरोपीय देश इटली में दो लाख से ज्यादा संक्रमित हो गए हैं।

इन भयावह आंकड़ों के बीच ऐसे शुरुआती संकेत मिले हैं कि यूरोप और अमेरिका में यह महामारी अब अपने चरम पर पहुंच रही है। इसके चलते महामारी से बुरी तरह प्रभावित इटली और स्पेन में लॉकडाउन की अवधि मई की शुरुआत तक बढ़ाने की तैयारी चल रही है।

इटली के प्रमुख अखबारों ने लिखा है कि प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे ने तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का मन बना लिया है। इसका एलान जल्द ही किया जा सकता है। कोरोना की रोकथाम के प्रयास में पूरे इटली में गत दस मार्च से लॉकडाउन है।